देश के प्रतिष्ठित नराकासों में से एक दिल्ली बैंक नराकास (संयोजक: पंजाब नैशनल बैंक) अपने सदस्य कार्यालयों के साथ वर्षभर राजभाषा क्रयान्वयन के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है।
इस वर्ष दिल्ली बैंक नराकास ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के रूप में कोरोना महामारी से लड़ने में अग्रणी पंक्ति में तैनात दिल्ली पुलिस दल के स्टाफ को तीन हजार कोरोना किट वितरित किए, जिसमें मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर शामिल है।
नराकास, अध्यक्ष राम कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक, अजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, एस. के. होता, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय आवास बैंक कोरोना किट एंटो अल्फोंस, डीसीपी, उत्तरी दिल्ली को प्रदान करते हुए।
कोरोना किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन डीसीपी कार्यालय, उत्तरी दिल्ली, खैबर पास, सिविल लाइंस में किया गया। नराकास, अध्यक्ष राम कुमार एवं सदस्य कार्यालयों द्वारा कोरोना किटों को डीसीपी, उत्तरी दिल्ली एंटो अल्फोंस को आवश्यकतानुसार वितरण हेतु उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर डीसीपी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह कोरोना किट पुलिस फोर्स के लिए अत्यंत उपयोगी होगी और विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी का अबाध रूप से निर्वाह करने में सहायक होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, एस. के. होता, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय आवास बैंक, दीपक शर्मा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, उत्तरी दिल्ली, मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक एवं सदस्य- सचिव, दिल्ली बैंक नराकास, बलदेव कुमार मल्होत्रा, मुख्य प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक भी मौजूद थे।
India CSR offers strategic corporate outreach opportunities to amplify your brand’s CSR, Sustainability, and ESG success stories.
📩 Contact us at: biz@indiacsr.in
Let’s collaborate to amplify your brand’s impact in the CSR and ESG ecosystem.