नई दिल्ली। वेदांता लिमिटेड की ऊर्जा व्यवसाय इकाइयों मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड (एमईएल) और वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएनपीडीसीएल) के साथ 500 मेगावॉट का पावर पर्चेस एग्रीमेंट (पीपीए) किया है। इंडीपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (आईपीपी) व्यवसाय के क्षेत्र में यह अनुबंध वेदांता के लिए मील का पत्थर है। इससे विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्तिकर्ता के तौर पर देश में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।
लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) के अनुसार टीएनपीडीसीएल को एमईएल द्वारा 300 मेगावॉट और व्हीएलसीटीपीपी द्वारा 200 मेगावॉट विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। अनुबंध की अवधि 1 फरवरी 2026 से 31 जनवरी 2031 तक पांच वर्षों के लिए 5.38 रुपए प्रति किलोवॉट घंटा के समतुल्य दर से प्रभावी होगी।
टीएनपीडीसीएल ने 1580 मेगावॉट विद्युत आपूर्ति की निविदा जारी की थी जिसमें से सबसे अधिक हिस्सेदारी वेदांता पावर की इकाइयों एमईएल, आंध्रप्रदेश और व्हीएलसीटीपीपी, छत्तीसगढ़ को मिली। यह पीपीए वेदांता पावर की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और प्रचालन उत्कृष्टता का द्योतक है। वेदांता ने इन दोनों विद्युत इकाइयों का अधिग्रहण कर रिकॉर्ड समय में विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर वेदांता लिमिटेड के सीईओ-पावर राजिंदर सिंह आहूजा ने कहा कि ‘‘ देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए विश्वसनीय बेसलोड पावर बहुत जरूरी है। इस स्थिरता को सुनिश्चित करने की दिशा में तापीय विद्युत इकाइयांे की भूमिका अहम है। इस अनुबंध ने कुशल और भरोसेमंद विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में वेदांता की उत्तरोत्तर मजबूत हो रही नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। एमईएल और व्हीएलसीटीपीपी से उत्पादन वेदांता के प्रचालन मॉडल की मजबूती और जटिल परिसंपत्तियों से मूल्य निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करती है। चूंकि हम वेदांता पावर की पहचान के साथ अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो के प्रस्तावित डीमर्जर की ओर से अग्रसर हैं ऐसे में इस पीपीए से हमारी राजस्व प्राप्ति, वित्तीय स्थिरता और भावी विकास की योजनाएं सुदृढ़ हुई है।
वेदांता ने वर्ष 2023 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित 1,000 मेगावॉट के तापीय विद्युत संयंत्र मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड का अधिग्रहण कर उसे पुनः प्रचालन में लाने की योजनाओं को तेजी से सफलतापूर्वक लागू किया। अधिग्रहण के दो वर्षों में संयंत्र ने अपनी पूर्ण प्रचालन क्षमता प्राप्त कर ली। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सिंघीतराई में स्थित वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) की उत्पादन क्षमता 1,200 मेगावॉट है। इस संयंत्र को पूर्व में एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड (एसीपीएल) के नाम से जाना जाता था जिसे वर्ष 2022 में अधूरी परियोजना के तौर पर अधिग्रहित किया गया था। अगस्त 2025 में इसकी पहली 600 मेगावॉट इकाई की कमीशनिंग हुई।
वेदांता अपने विभिन्न व्यवसायों में 12 गीगावॉट क्षमता के तापीय विद्युत इकाइयों का प्रचालन करता है। इसमें 5 गीगावॉट की मर्चेंट पावर क्षमता (आईपीपी परिसंपत्तियां) पंजाब, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में स्थित हैं। ये परिसंपत्तियां वेदाता पावर व्यवसाय के अंग हैं जिनके भरोसेमंद और निरंतर विद्युत आपूर्ति से देश की ऊर्जा सुरक्षा व आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने में मदद मिली है।
Also read in English: Vedanta’s Power Business Secures 500 MW Power Purchase Agreement (PPA) from Tamil Nadu DISCOM
