नोएडा/गाजियाबाद। उत्तर भारत की पहली ऑपरेशनल हाई-टैक् सिटी, वेव सिटी (Wave City) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर साइकल रैली का आयोजन किया और इसके जरिए लोगों के बीच पर्यावरणीय जागरुकता के महत्व पर प्रकाश डाला। यह आयोजन डेयर टू गियर क्लब के सहयोग से किया गया।
यह रैली नोएडा सेक्टर 49 से शुरु होकर वेव सिटी तक पहुंची, इसमें 130 लोगों ने हिस्सा लिया। साइकल रैली के बाद वेव सिटी गोल्फ कोर्स में गोल्फ का एक गेम भी खेला गया।
इस साइकल रैली पर वेव सिटी के सीओओ श्री सी जे सिंह ने कहा, ’’वेव सिटी में हम स्वच्छ व हरित पर्यावरण के महत्व को समझते हैं। हमारी कोशिश है पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर जागरुकता पैदा करना और लोगों को प्रोत्साहित करना की वे एक हरेभरे व स्थिर ग्रह हेतु योगदान दें। हमें बहुत खुशी है की इसी उद्देश्य हेतु कदम उठाते हुए हमने यह साइकल रैली आयोजित की और मुझे यकीन है हमारी यह चेष्टा जनता का ध्यान आकृष्ट करेगी, जिसकी बहुत जरूरत भी है और इससे एक स्वच्छ एवं हरेभरे ग्रह की रचना हेतु मिलजुल कर कोशिशें की जा सकेंगी।’’
वेव सिटी उत्तर भारत की पहली ऑपरेशनल हाई-टैक् सिटी है जो टेक्नोलॉजी एवं आधुनिक लक्ज़रीज़ को एकजुट करती है। यह सबसे बड़ी प्रि-सर्टिफाइड प्लेटिनम रेटेड ग्रीन टाउनशिप जो अपने निवासियों के लिए स्मार्ट एवं सस्टेनेबल रहन-सहन को बढ़ावा देती है। यह टाउनशिप इंटेलीजेंट, सस्टेनेबल और अत्याधुनिक आवासीय सुविधाएं स्मार्ट फीचर्स के साथ प्रस्तुत करती है जैसे सेंट्रल कमांड सेंटर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक ग्रिड, इंटेलीजेंट ट्रैफिक व ट्रांस्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, कुकिंग गैस मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, होमलैंड सिक्युरिटी मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सिटी पोर्टल, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन और फाइबर ऑप्टिक कनेक्टिविटी। यह कई प्रमुख स्थानों के भी करीब है जैसे अक्षरधाम मंदिर, नोएडा (सेक्टर 62), एनएच24 ऐक्सप्रैसवे आदि।
इस टाउनशिप में लगभग 1470 एकड़ (कुल क्षेत्रफल का 35 प्रतिशत) हरियाली और सुनियोजित रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित है, इस वजह से यहां रहने वाले कुदरत व कनेक्टिविटी के सही संतुलन का आनंद उठा पाते हैं। ध्यानपूर्वक डिजाइन किए गए हमारे 55 पार्क शांति स्थलों की सुविधा प्रदान करते हैं, तथा 6.5 एकड़ में फैला सेंट्रल पार्क सामुदायिक मेलजोल के लिए एक जीवंत केन्द्र का काम देता है। प्रचुर हरीभरी जगहों और विचारपूर्वक डिजाइन किए गए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ वेव सिटी सामंजस्यपूर्ण रहन-सहन का अनुभव देती ताकी यहां के निवासी स्वस्थ व प्रसन्न रहें और पर्यावरण के साथ उनका गहरा जुड़ाव कायम हो।
इसे अंग्रेजी में भी पढ़े: CSR: Wave City Organizes Cycling Rally for World Environment Day