इंडिया सीएसआर नेटवर्क
नई दिल्ली। लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिल्ली में 4-6 मई,2017 तक आयोजित किए जा रहे सीएसआर फेयर (मेला) में टीएचडीसीआईएल व सेवा टीएचडीसी ने आकर्षक स्टॉल लगाकर सीएसआर में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया है।
इस मेले का उद्घाटन माननीय मंत्री, लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार श्री अनंत गीते द्वारा आज प्रगति मैदान, नई दिल्ली में माननीय राज्य मंत्री लोक उद्यम मंत्रालय श्री बाबुल सुप्रियो की उपस्थिति में किया गया। श्रीमती सीमा बहुगुणा, सचिव लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीएचडीसीआईएल का स्टॉल का उद्घाटन किया गया। श्री श्रीधर पात्र, निदेशक(वित्त) टीएचडीसीआईएल ने भी स्टॉल का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक (सामा.एवं पर्या.) श्री एस.आर. मिश्रा, उप महाप्रबंधक(सामा.एवं पर्या.), श्री राजेश्वर गिरि, वरि. प्रबंधक (सामा.एवं पर्या.) श्री सुनील शाह तथा श्री के.डी.पी. दूबे, वरि. प्रबंधक(केंद्रीय संचार) भी मेले में उपस्थित रहे।
Also Read: THDCIL participating in CSR fair 2017 at Pragati Maidan, Delhi