इंडिया सीएसआर न्यूज नेटर्वक
बालकोनगर (छत्तीसगढ़)। वेदांता सस्टेनिबिलिटी समिति की चेयरपर्सन कात्या जोटोवा एक दिवसीय प्रवास पर बालको पहुंची। उन्होंने बालको के पॉट रूम, 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र तथा बालको संचालित सामुदायिक विकास कार्यों का अवलोकन किया।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर की उपस्थिति में सुश्री जोटोवा दोंदरो के नारी शक्ति केंद्र, चेक डेम, वेदांता स्क्ल्सि स्कूल, वेदांता थैरेपी एंड रीहैब्लिटेशन सेंटर, वेदांता ग्रामीण चिकित्सालय आदि का अवलोकन किया।
वेदांता थैरेपी एंड रीहैब्लिटेशन सेंटर के अवलोकन कार्यक्रम में बालको के एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख दीपक प्रसाद और ऊर्जा प्रमुख जी. वेंकट रेड्डी मौजूद थे। बालको के सामुदायिक संबंध प्रमुख बी.के. श्रीवास्तव और सीएसआर प्रमुख आशीष रंजन ने सुश्री जोटोवा को सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अनेक पहलुओं की जानकारी दी।
सुश्री जोटोवा के आगमन पर एक्सपर्ट क्लब में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। सामुदायिक विकास कार्यक्रम की अनेक परियोजनाओं और बालको की अनेक उपलब्धियों की झलकियां फोटोग्राफ्स के जरिए प्रदर्शित की गईं। सुश्री जोटोवा ने कार्यक्रम में उपस्थित बालको अधिकारियों से मुलाकात की।