कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एम3एम फाउंडेशन M3M Foundation द्वारा अगले तीन वर्षों में 10 लाख पौधे लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। कंपनी ने वृक्षारोपण अभियान को वृक्षार्पण नाम दिया है। इस अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करने में राज्य सरकारों और गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत अभी तक 15,617 पौधों का रोपण ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के अंतर्गत कोकेरामा ग्राम पंचायत के बेतमा गांव में किया गया है। फाउंडेशन ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सीएसआर फाउंडेशन के साथ साझेदारी भी की है।
वृक्षार्पण अभियान में गाँवों में फलदार और मूल्यवान लकड़ी वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को फलदार पौधे लगाने के पीछे प्रोत्साहन देने का उद्देश्य यह है कि वे स्थानीय अर्थव्यवस्था में फलों के महत्व को समझें और इसे गरीबी के स्तर को कम करने के माध्यम के रूप में एक विशेष कार्य समझें।
एम3एम फाउंडेशन के ट्रस्टी डा. पायल कनोडिया ने बताया कि पौधारोपण से स्थानीय समुदाय को अनेक लाभ मिलता है। वृक्षार्पण अभियान का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान करना है। इस अभियान से स्थानीय समुदायों में गिरते पर्यावरण को पुनः स्थापित करने में मदद मिलेगी तथा जलवायु परिवर्तन की चिंताओं को भी आत्मसात करने में सहयोग मिलेगा।
ओडिशा में यह वृक्षारोपण अभियान ग्रामीण आबादी को साझीदार के रूप में शामिल करता है ताकि सामुदायिक विकास को प्रगति मिल सके। पिछड़े समुदाय के लोगों को फलदार पौधों द्वारा रोजगार के अवसर मिलेंगे। मूल्यवान लकड़ी के पौधे से लोगों को लाभ मिलेगा।
एम3एम फाउंडेशन, एम3एम समूह की सामाजिक इकाई है, जिसके माध्यम से कंपनी अपने सामाजिक कार्य आयोजित एवं संपादित करती है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा सरकार के साथ मिलकर एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साझेदारी की है।