इंडिया सीएसआर हिंदी
नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से लोकसभा में बताया गया है कि बीते सात वर्षों के दौरान कंपनियों ने सीएसआर की राशि का 33 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में खर्च किया है।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु – इन पांच राज्यों में कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के 33,000 करोड़ रुपये वर्ष 2014-15 तथा 2020-21 के मध्य खर्च किया गया। तिरुपति के सांसद मड्डिला गुरुमूर्ति द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी गई।
प्रस्तुत आंकडों के अनुसार, कारपोरेट क्षेत्र की कंपनियों द्वारा इन वर्षों में 1.01 लाख करोड़ रुपए देश भर में खर्च किया गया। इन्हीं राशि में 3,352 करोड़ रुपये आंध्रप्रदेश को मिला।
वर्ष 2020-21 में कंपनियों द्वारा Corporate Social Responsibility (CSR) कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व राशि 24,865 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
देश की अलग-अलग कंपनियों ने बीते सात वर्षों के दौरान अपनी सीएसआर की राशि का 60 प्रतिशत शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यकलापों पर खर्च किया है। कंपनियों ने 6947 करोड़ रुपए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए खर्च किए।
सोमवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस बात की जानकार दी।
Also Read: सीएसआर के संबंध में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर – CSR FAQs in Hindi
मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि इस अवधि के दौरान कुल सीएसआर की राशि का 33 प्रतिशत कंपनियों ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में खर्च किया है।
आपको बता दें कि कंपनीज एक्ट, 2013 के अनुसार देश में एक विशेष तरह की प्रॉफिट मेकिंग कपनियों को अपने तीन वर्षों के औसत शुद्ध मुनाफे (Average Net Profit) का दो प्रतिशत सीएसआर (Corporate Social Responsibilty) के तहत सामाजिक कार्यों पर खर्च करना पड़ता है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए यह भी कहा है कि सरकार सरकार किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र या गतिविधि में खर्च करने के लिए कंपनियों को कोई विशेष निर्देश जारी नहीं करती है।
गौर करने वाली बात ये है कि कंपनीज एक्ट Companies Act, 2013 के अनुसार देश में एक विशेष तरह की प्रॉफिट मेकिंग कपनियों Profit Making Companies को अपने तीन वर्षों के औसत शुद्ध मुनाफे Average Net Profit का 2 फीसदी सीएसआर Corporate Social Responsibility के तहत सामाजिक कार्यों पर खर्च करना पड़ता है।