वेस्ट बोकारो। अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन, द्वारा रामगढ़ जिले के मांडू ब्लॉक के अंतर्गत बंजी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे एक दिवसीय नि: शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक, टाटा स्टील, वेस्ट बोकारो द्वारा श्रीमति अचिता देवी, मुखिया, बारूघुटु (उतरी), डॉ बी आर पी राव सीएमओ, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो और सनक घोष, चीफ़, क्वायरी एबी और ई के उपस्थिती मे किया ।
शिविर मे बंजी सहित नौ गावों – फाकोडीह, दुरु, बेडवा, कसमार, अररवा टोला, परेज, बिरहोरे टोला, करमतिया और दूधमटिया के 300 से अधिक लोगों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाईयां वितरित कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। शिविर में स्त्री रोग, दन्त रोग, शिशु रोग, त्वचा रोग, नाक कान गले के रोग, सामान्य रोग, फिजियोथेरेपि से जुड़े रोगों की जाँच और इसका इलाज किया गया। पैथोलॉजी जांच भी की गई।
Also Read: Tata Steel West Bokaro Division organizes Mega Health Camp at Banji
टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल और टीएसआरडीएस के सात स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने शिविर को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। टाटा स्टील द्वारा मांडू प्रखण्ड मे आयोजित इस वितीय वर्ष का यह चौथा नि: शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर है।
समुदाय के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा, “टाटा स्टील अपने आस पास के समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है, और कंपनी समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य के कार्यक्रम आगे भी जारी रखेगी
कार्यक्रम मे टाटा स्टील और टीएसआरडीएस के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे ।