इस पहल को कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मंच ‘हीरो वी केयर’ के तहत फ्लैगशिप ‘हीरो सैल्यूट्स हीरोज़ ऑफ द नेशन’ प्रोग्राम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है।
समावेशी अध्ययन एवं शिक्षा के नेक कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखते हुए, दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नेवी वेलफेयर एण्ड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की सामुदायिक विकास पहलों को सहयोग करने के लिये की गई है।
हीरो मोटोकॉर्प और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के बीच आज एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए और इस एमओयू के अनुसार, कंपनी दिल्ली में एक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर ‘चेतना’ को सहयोग देगी, जोकि न्यूरो-डेवलपमेंट की अक्षमताओं के साथ जन्मे बच्चों को पेशेवर थेरैपी, स्पीच थेरैपी, प्ले और काउंसलिंग प्रदान करता है।
इस पहल को कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मंच ‘हीरो वी केयर’ के तहत फ्लैगशिप ‘हीरो सैल्यूट्स हीरोज़ ऑफ द नेशन’ प्रोग्राम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इसका मकसद बच्चों को सीखने में मदद करना, और विकास की शुरूआती अवस्थाओं में उनकी प्रगति को संभव बनाना है, ताकि उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके।
अर्ली इंटरवेंशन सेंटर – चेतना में प्रदत्त सहयोग और उपचार से छह वर्ष से कम आयु के बच्चों में मल्टी-मॉडेलिटी वाले दखल से न्यूरो-डेवलपमेंट की अक्षमताओं का प्रभाव कम करने में मदद मिलती है। चेतना अपनी अधिकतम क्षमता हासिल करने में भी इन बच्चों की मदद करता है और मुख्यधारा की शिक्षा में उनके शामिल होने को बढ़ावा देता है।
एमओयू पर हस्ताक्षर करने के समारोह में एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की प्रेसिडेंट श्रीमती कला हरि कुमार ने कहा, “इस विशेष कार्यक्रम के लिये हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग का हम स्वागत करते हैं। हमें ‘हीरो सैल्यूट्स हीरोज़ ऑफ द नेशन’ के साथ साझेदारी करके गर्व हो रहा है, जोकि वाकई कंपनी की एक अनूठी पहल है। बच्चे हमारा भविष्य हैं और भारतीय नौसेना तथा एनडब्ल्यूडब्ल्यूए उनके कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस प्रोजेक्ट से दिव्यांग बच्चों को सीखने, आगे बढ़ने और मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में आने के लिये सहयोग मिलेगा। इस प्रकार न सिर्फ इन बच्चों, बल्कि इनके पैरेंट्स के जीवन में भी बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि वे अपने बच्चों की देखभाल करना और उनकी जरूरतें पूरी करना सीखेंगे।‘”
हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के हेड श्री भारतेंदु काबी ने कहा, “इस महान कार्य के लिये हम नेवी वेलफेयर एण्ड वेलनेस एसोसिएशन के साथ साझेदारी करके सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। समानता और समावेशन के लिये प्रतिबद्ध एक संस्था के तौर पर, हमें ऐसे कार्यक्रम को सहयोग करने पर गर्व है, जो न्यूरो-डेवलपमेंट की अक्षमताओं से पीड़ित बच्चों की मदद करेगा, उन्हें विकास की चुनौतियों से उभरने में शुरूआती अवस्था में सही सहयोग देगा और उन्हें औपचारिक शिक्षा में शामिल करेगा।”
अपनी हीरो वी केयर सीएसआर पहल के तहत ‘हीरो सैल्यूट्स हीरोज़ ऑफ द नेशन’ प्रोग्राम के अंतर्गत, कंपनी पहले से सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक संगठनों के साथ परिवहन समाधानों, आजीविका एवं शिक्षा के क्षेत्र में साझेदारी करती रही है। इन संस्थानों में डायरेक्टोरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटेरन्स (डीआईएवी), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) शामिल हैं।
इसे अंग्रेजी में भी पढ़ें: Hero MotoCorp Joins Forces with NWWA and Indian Navy for Community Progress