नई दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई के मौके पर भारत की नयी पीढ़ी की कार्यशक्ति के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से डालमिया भारत फाउंडेशन : Dalmia Bharat Foundation (DBF) ने राजाराम रोड कोल्हापुर, महाराष्ट्र, भारत में अपने नए दीक्षा – डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग Dalmia Institute of Knowledge and Skill Harnessing केंद्र की शुरुआत की है। यह केंद्र देश के युवाओं के लिए अवसर प्रदान करने व उनकी क्षमताओं की पूर्ण प्राप्ति के लिए डीबीएफ की सामाजिक परिवर्तन की यात्रा का एक अंग है।
नया दीक्षा केंद्र सामुदाय केंद्रित पहल के जरिए सालाना 360 युवाओं को कौशलयुक्त कर सामाजिक परिवर्तन लाने की दिशा में काम करेगा। इसका उद्घाटन जिला कलेक्टर व मजिस्ट्रेट राहुल रेखावर ने किया।
दीक्षा के 15 वें केंद्र की शुरुआत पर बोलते हुए डीबीएफ के सीईओ एवं डालमिया भारत समूह के सीएसआर प्रमुख विशाल भारद्वाज ने कहा “हमारा विशेष जोर हमेशा से उन सामाजिक प्रयासों पर रहा है जो हमारे देश के युवाओं को परिवर्तित एवं क्षमतावान बनाकर स्वंय के, उनके परिवार के लिए बेहतर जीवनशैली प्रदान करने के साथ ही देश की वृद्धि को बढ़ाने व विकास में योगदान कर सके। विशेष तौर पर विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर 15 वें दीक्षा केंद्र की शुरुआत के साथ हम नए सामाजिक मोर्चों की तलाश के साथ इस तरह के सतत परिवर्तन को ला रहे हैं जो देश व अपने आसपास के समुदायों के सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय परिस्थितियों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सके”।
“ विश्व युवा कौशल दिवस पर केंद्र की शुरुआत हमारे उद्देश्य को रेखांकित करता है जहां हम युवाओं में मौजूद प्रचुर क्षमता की पहचान करते हुए व उन्हें संवारते हुए हुए भाविष्य के लिए समुदाय का नेतृत्व करने लिए लगातार क्षमतावान बना रहे हैं। हमारा प्रयास आजीविका के अवसर व उच्च कोटि के कौशल विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराते हुए अगली पीढ़ी को आशा की एक किरण के तौर पर परिवर्तित करना है। इस केंद्र पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक बिजनेस कारस्पांडेंट, सहायक इलेक्ट्रीशिएन, सहायक ब्यूटी थेरापिस्ट जैसे कई विधाओं में कौशल प्रशिक्षण कोर्सों का संचालन करेंगे।” डीबीएसआईएल के कोल्हापुर प्लांट के प्लांट हेड रंगाप्रसाद एस ने को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर 200 से ज्यादा उपस्थित लोगों जिनमें स्थानीय युवा, अभिभावक, उत्साही छात्र व ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस मौके पर सालिडारिडाड, नाबार्ड व बायर के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कोल्हापुर कौशल केंद्र की शुरुआत के साथ ही सभी दीक्षा केंद्रों पर सामाजिक व बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया जिसमें प्रशिक्षुओं के लिए कला, संभाषण व डिबेट सहित कई गतिविधियां आयोजित की गयीं।
इस केंद्र की शुरुआत के साथ अब डीबीएफ के पास देश भर में सालाना 6000 से ज्यादा लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाले 15 दीक्षा कौशल विकास केंद्र हो गए हैं।
इस समाचार को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिएः CSR: Dalmia Institute of Knowledge and Skill Harnessing launched