देबारी पंचायत में हिन्दुस्तान जिंक देबारी जिंक स्मेल्टर द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत् बनाए गये इस भवन से आस पास के पांच सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होगें। देबारी के लोहर बस्ती में ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देबारी जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड मानस त्यागी मुख्य अतिथि थे।
इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित पंचायत के हितधारकों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने गांव के विकास में हिन्दुस्तान जिंक के प्रयासों और विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से कंपनी के निरंतर समर्थन की सराहना की।
मानस त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी द्वारा विकास के कार्यो और परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक सदैव सामुदायिक विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
Also Read: हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 47वां खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित