वृन्दावन धाम (मथुरा उत्तरप्रदेश) में 14 नवंबर को सोल ऑफ़ ब्रज फेडरेशन द्वारा वंचित परिवारों को दीये, तेल, मिठाई, वितरित किए गए। बच्चों को फ्रूट जूस, बिस्कुट्स और सेफ पटाखे आदि वितरित किए गए। वृन्दावन में ऐसे अनेक परिवार हैं जिनके पास न रहने को घर है और नहीं उनके बच्चों के लिए शिक्षा के इंतजाम।
ऐसे में खुशियों के अवसर जैसे दीपावली पर्व पर जरूरी इंतजाम कर पाना उनके लिए संभव नहीं हो पाता।सोल ऑफ़ ब्रज फेडरेशन, ब्रजधाम में बेसहारा एवं वंचित समाज के लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन रही है। यह संस्था समाज के वंचित वर्ग की सेवा में जुटी हुई है।
संस्था के संस्थापक निदेशक तरूण मिश्रा ने कहा कि खुशी के अवसर सब के लिए है। इस वर्ष दीपावली और बाल दिवस एक साथ होने से यह वर्ष कुछ विशेष महत्व का रहा। वंचित परवारों को भी हक़ है कि वे भी दिवाली और बाल दिवस मनाएँ। हमने पहल करके बच्चों को एकजुट किया। उन्हें उत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी। दीपावली के महत्व की जानकारी दी।,बच्चों ने ख़ुशी-ख़ुशी त्यौहार का आनंद लिया। हमने उनसे वादा किया है के उनके लिए उचित कदम उठाये जायेंगे ताकि उनकी ज़िन्दगी बेहतर हो पाए।
सोल ऑफ़ ब्रज फेडरेशन के संस्थापक ने कहा कि इन परिवारों के बेहतर भविष्य के हमें ही पहल करनी होगी ताकि इनके जीवन को सही और बेहतर राह मिल सके। अगर समाज में इन परिवारों को बेहतर सुविधाओं से वंचित रखा जायेगा तो, इन परिवारों के बच्चे बुरी संगति, बुरी आदतों में पड़ जायेंगे जो हमारे समाज के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा।
ब्रज में जब भी आपको कोई भी परिवार सड़क पर भीख मांगता नज़र आये तो उससे बात जरूर कीजियेगा, हो सकता है कि आपकी ये पहल उस परिवार के जीवन में बदलाव ले आये।