मुंबई। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने एक नई सीएसआर पहल आरंभ की है। कंपनी ने 19 श्रवण बाधित युवाओं को दो वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया है।
इस समूह में महाराष्ट्र के विभिन्न भागों जैसे – मुंबई, पालघर एवं रायगढ़ क्षेत्र के युवा शामिल हैं। इनको विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से भर्ती किया गया है।
प्रशिक्षण अवधि में मासिक स्टाइपेंड की व्यवस्था है। कंपनी द्वारा रहने-खाने का प्रबंध किया गया है। इस दौरान तकनीकी तथा साफ्ट स्कील की जानकारी दी जाएगी।
उन्हें साइन गैंग्वेज में सक्षम बनाया जाएगा।
उनको जाब प्रशिक्षण श्रवण बाधित सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में दिलाया जाएगा।
कंपनी की अधिकारी जयश्री प्रसाद ने प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए मझगांव डाक में उपलब्ध सभी सुविधाओं का भरपूर सदुपयोग करने की सलाह दी।
स्कूल के प्रधान शशिभूषण ने प्रशिक्षुओं के माता-पिता को आश्वासन दिया कि इन बच्चों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे कि वे भविष्य में रोजगार पाने के योग्य बन जाएँ।