नई दिल्ली। रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसी), भारत सरकार का एक नवरत्न उद्यम ने, अपने सीएसआर संस्था – आरईसी फाउंडेशन के जरिए उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के अटरौलिया विकासखंड में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए रिसर्च एंड एक्सटेंसन एसोसिएशन फार कंजरवेशन हार्टिकल्चर एंड एग्रो फारेस्ट्री (रीचा) को 1.31 करोड़ रूपए का अनुदान दिया है।
संस्था इस अनुदान का उपयोग वहां के 3000 बच्चों की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था और परियोना आधारित पढ़ाई व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए उपयोग करेगी।
इस सीएसआर परियोजना को आरईसी और रीचा के मध्य एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर 29 जनवरी को नई दिल्ली में हुआ। इस अवसर पर आरईसी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव गर्ग, जीडीएम राजपाल सिंह, रीचा के चैयरमैन जेसी पंत विशेष रूप से उपस्थित थे।