- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई में सहयोग करने के फाउंडेशन के उद्देश्य के अनुरूप है यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम
- गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा तक बेहतर पहुंच की दिशा में फाउंडेशन के प्रयासों को मिलेगी मजबूती
नई दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के समक्ष आने वाली वित्तीय परेशानियों को दूर करने के लक्ष्य के साथ मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (एमएचएफ) ने ‘मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ लॉन्च किया है।
मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन के कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम का ही हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी के मेडिकल पेशेवरों के सपनों को प्रोत्साहित करना है। इस स्कॉलरशिप के तहत हर साल आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के 100 छात्रों की मेडिकल शिक्षा का पूरा खर्च उठाया जाएगा। इसके लिए उन छात्रों में से चयन किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में क्वालिफाई किया है और दिल्ली के आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज में से किसी में एडमिशन लिया है।
इस स्कॉलरशिप के लिए 20 फरवरी, 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। (www.maxhealthcarefoundation.org). मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप भारत में मेडिकल शिक्षा के लिए सबसे बड़े वार्षिक स्कॉलरशिप प्रोग्राम में से एक है।
स्कॉलरशिप की घोषणा के मौके पर मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती तरुणा सोई ने कहा, ‘कई बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है। ऐसे छात्रों को सशक्त करने के लिए हमें मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके तहत 100 मेधावी छात्रों की मेडिकल की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाएगा। देखभाल एवं करुणा (केयर एंड कंपेशन) के हमारे मूल्यों के अनुरूप इस कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी पहल का लक्ष्य अगली पीढ़ी के मेडिकल पेशेवरों को सशक्त करना है। साथ मिलकर हम प्रतिभाओं को निखारेंगे, बाधाओं को दूर करेंगे और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ज्यादा उज्ज्वल एवं समावेशी भविष्य सुनिश्चित करेंगे।’
आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद आवेदन की समीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के साक्षात्कार जैसे कई चरणों से होते हुए जरूरी दस्तावेज के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। 100 छात्रों के चयन की इस प्रक्रिया में सख्त मूल्यांकन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन की तरफ से गठित ज्यूरी संभालेगी।
चुने गए छात्रों को 5 साल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले साल पूरा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसमें ट्यूशन फीस, पर्सनल लैपटॉप एवं किताबों के लिए रीइंबर्समेंट के साथ-साथ बोन सेट, डायसेक्शन किट, स्टेथोस्कोप जैसे टूल्स से लेकर मासिक खर्च के लिए निर्धारित भत्ता शामिल है। दूसरे साल से पांचवें साल के अंत तक सभी 100 छात्रों को ट्यूशन फीस और मासिक खर्च के लिए भत्ता प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति के तहत नियमित रूप से नियत अंतराल पर बच्चों की समीक्षा एवं उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनकी पूरी पढ़ाई के दौरान शैक्षणिक खर्च में सहयोग प्रदान करना है। हर साल 100 मेधावी छात्रों को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा।
दिल्ली के आठ प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेजों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म [www.maxhealthcarefoundation.org] पर उपलब्ध है।
छात्रवृत्ति के लिए योग्यता के मानक:
- छात्र वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए 15 दिन का समय होगा। छात्र फॉर्म भरकर उसे भी सबमिट कर सकते हैं।
- मैक्स हेल्थकेयर के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी प्रोग्राम से जुड़े अपडेट साझा किए जाते रहेंगे।
- 100 छात्रों की सूची तैयार करने के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा, विभिन्न सामाजिक-आर्थिक मानक जांचे जाएंगे और नीट की रैंकिंग देखी जाएगी।
किसी भी समय छात्रवृत्ति में कोई बदलाव, संशोधन या संबंधित शर्तों को कम या ज्यादा करने का पूरा अधिकार एमएचआईएल के पास रहेगा। किसी बदलाव के बारे में जानने के लिए समय-समय पर प्रावधानों एवं दिशानिर्देशों को [www.maxhealthcarefoundation.org] पर देखते रहें।
अंग्रेजी में पढ़ें: Max Healthcare Foundation introduces Max Medical Scholarship Programme