उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्र में वास्तविक स्थिति को समझते हुए पेयजल के लिए सरकार के साथ हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किये गया सहयोग सराहनीय है, इससे जल्द ही रेलमगरा क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चल रही पेयजल की समस्या दूर होगी। यह बात राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमंद में पीएचईडी उदयपुर रीजन एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच किये एमओयू के अवसर पर कही। उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों और हिन्दुस्तान जिंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई स्थानों पर ओपन वेल के लिए धरातल पर कार्य प्रारंभ हो चूका है और शीघ्र ही इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगें।
लंबे समय से रेलमगरा पंचायत समिति के कोटडी, काबरा और खडबामनिया के निवासियों की शुद्ध पेयजल की समस्या का निराकरण करते हुए पीएचईडी विभाग उदयपुर रीजन और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमाओयू किया गया, जिसमें परियोजना की कुल लागत 19.7 करोड में से 4.7 करोड की राशि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विधायक राजसमंद दीप्ति माहेश्वरी, पीएचईडी उदयपुर क्षेत्रीय से अतिरिक्त मुख्य अभियंता शैतान सिंह, पीएचईडी राजसमंद अधीक्षण अभियंता रामवतार सैनी, अधिशासी अभियंता लोकेश सैनी, हिन्दुस्तान जिंक की ओर से हेड सीएसआर वेदांता समूह अनुपम निधि, आईबीयू सीईओ राजपुरा दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स बलवंत सिंह राठौड उपस्थित थे।

इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या लंबे समय से गहराई हुई थी, जिसके लिए हिन्दुस्तान जिंक को आस पास के क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा अनुरोध किया जा रहा था जिसे देखते हुए कंपनी स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु यह सहयोग किया गया है।
एमओयू के तहत् रेलमगरा पंचायत समिति के कोटडी और काबरा पंचायत के 9 गांव एवं खडबामनियां के 2 गांवों में पेयजल हेतु पाईपलाइन से घर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। पेयजल के स्रोत कुएं, पांच ओवर हेड स्टोरेज, जलसंग्रहण संरचनाओं का निर्माण कर पानी की आपूर्ति की जाएगी।
एमओयू के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक दरीबा काॅम्प्लेक्स के सीएसआर हेड भूवनेश शर्मा, सीएसआर टीम से अरूणा चीता, स्वेतलाना साहू, राधिका खीरिया, कोटडी सरपंच अभिषेक जाट, कुरज सरपंच अनिल चैधरी सहित अन्य गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स द्वारा आसपास के तालाबों का गहरीकरण किया गया है जो जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। क्षेत्र के 17 गाँवो में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ एटीएम की स्थापना की है जिससे लोगो को पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुयी है जिससे उनके स्वास्थ में सुधार हुआ है ।