इंडिया सीएसआर समाचार सेवा
बोकारो : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला सीएसआर समिति की बैठक ली। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न कंपनियों के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
साथ ही सीएसआर को गंभीरता से लेने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो दायित्व व कार्य जिला प्रशासन व समितियों द्वारा दिया जाता है, उसे समय पर पूरा करना सुनिश्चित होगा।
साथ ही,अपने स्तर से भी सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाय।
समीक्षा क्रम में कई योजनाओं को कंपनियों द्वारा पूरा किया गया था, जबकि, कई योजनाओं की प्रगति धीमी थी।
इस पर उपायुक्त ने सभी कंपनियों को कार्य को गति देने के लिए समझाइश दी।
इस दौरान सीएसआर दायित्वों के निष्पादन में कुछ कंपनियों द्वारा तकनीकी समस्या रखी गई। इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए। त्वरित समाधान के लिए उपविकास आयुक्त, सीएसआर के नोडल पदाधिकारियों को दिशा–निर्देश दिए।
उपविकास आयुक्त कीर्तिश्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रतिमाह संचालित योजनाओं की स्टेट रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने को कहा। जिससे कि कार्य प्रगति की नियमित निगरानी की जा सके।
ये अधिकारीण उपस्थित हुए
इस अवसर पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डा. एबी प्रसाद, सीएसआर के राज्य परामर्शी अभिषेक कुमार, सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुदीप एक्का, एलडीएम संजीव कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, एपीआरओ अविनाश कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व सीएसआर उपस्थित थे।
कंपनियों को दिए गए अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी
वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए विभिन्न कंपनियों को सीएसआर के तहत अलग–अलग कार्य दिए गए।
इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में 40 नए माडर्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, महिला पर्वेक्षिकाओं व सीडीपीओ को टैब उपलब्ध कराने, इस्कान में संचालित सामुदायिक किचन में अनाज उपलब्ध कराना आदि शामिल है।
शिक्षा के क्षेत्र में जिले के दो विद्यालयों में स्टीम लैब का निर्माण एवं कौशल के क्षेत्र में दो एमटीसी सेंटर में स्कील कैप, स्फूर्ति (एमएसएमई) चास में चारदीवारी शामिल है।
समाज कल्याण के क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए संचालित मल्टी एक्टिविटी सेंटर को अपग्रेड करने, सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण व जागरूकता लाने एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सभी प्रखंडों में अमृत सरोवर का निर्माण कराना।
खेल के क्षेत्र में चंदनकियारी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध करने और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराना आदि शामिल है।
इन सभी कार्यों के निष्पादन के लिए अलग–अलग कंपनियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कंपनियों को गंभीरता के साथ अपने सीएसआर के काम पूरा करने होंगे।
इंडिया सीएसआर समाचार सेवा