राजस्थान सरकार द्वारा 100 एकड़ भूमि कम दरों पर आरसीए को आवंटित की गयी है।
जयपुर (इंडिया सीएसआर हिंदी)। राजस्थान दिवस के अवसर चोम्प, जिला जयपुर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य साझेदारी का समझौता हुआ। राजस्थान में यह किसी कारपोरेट घराने का खेल अधोसंरचना के विकास में बड़ा निवेश है। इस साझेदारी के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ को 300 करोड़ रुपये दिया गया है। अब स्टेडियम का नाम ‘‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’’ होगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेडमी पर आयोजित हुए समारोह में साझेदारी पर राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव भवानी शंकर सामोता एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से उनका सपना साकार होगा एवं राजस्थान को विश्वस्तरीय क्रिकेट सुविधाएँ मिलेंगी।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वेदांता का सहयोग ना केवल पहले चरण में अपितु स्टेडियम निर्माण के द्वितीय चरण के साथ-साथ राजस्थान में क्रिकेट व अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि नए स्टेडियम के निर्माण से अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन स्टेडियम उपलब्ध हो सकेगा। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु 300 करोड़ रुपये की सहायता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण के पहले चरण में 40,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। सीटों की संख्या को बाद में बढ़ाकर 75,000 किया जायेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री को यह कह कर धन्यवाद दिया कि राज्य सरकार द्वारा 100 एकड़ भूमि कम दरों पर आरसीए को आवंटित की गयी है। इसी पर इस भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘‘फिट राजस्थान- रजास्थानट राजस्थान’’ की सोच विकसित की जा रही है। इसके चलते वर्ष 2023 का राज्य बजट भी खेल एवं युवाओं को समर्पित किया गया है।
वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी एवं बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं वेदांता लिमिटेड की नान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हैबर ने कहा कि भारत में क्रिकेट का एक खेल से अधिक महत्व है और चैंप में क्रिकेट स्टेडियम हर उस खिलाड़ी को अवसर देगा जो क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छाशक्ति रखता है।
उनका कहना था कि वेदांता समूह, देश को एक वैश्विक खेल महाशक्ति में परिवर्तित करने और खेलो के क्षेत्र में बुनियादी स्तर की प्रतिभाओं को उनके समग्र विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि आज रामनवमी के अवसर पर राजस्थान में क्रिकेट के वृहद् विकास हेतु एक ऐतिहासिक शुरुआत की गयी है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगें। हिन्दुस्तान जिंक राज्य में खेलों के विकास के साथ-साथ ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम सीएसआर के तहत राजस्थान के कई गाँवों को लाभान्वित कर रहे हैं। महिलाओं को यथासंभव सहयोग प्रदान कर रही है।”
उन्होंने बताया कि राज्य में आंगनबाड़ी मॉडल पर नन्दघर विकसित करके बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख प्रशिक्षक कुमार संघाकारा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में संघाकारा कहा कि कोरोना समय के बाद हमें अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में दुबारा खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
संघाकारा ने कहा कि मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स जीत के परचम फहरायेगी। उनका कहना था कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे नए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से राजस्थान के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने के पर्याप्त अवसर सुलभ होंगे एवं प्रशिक्षण आदि के लिए एक अच्छा मंच भी उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल हैबर ने समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद 300 करोड़ रुपये के चैक का प्रतीक वैभव गहलोत को भेंट किए।
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे इस भव्य स्टेडियम मुख्य विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं:
- बीसीसीआई और अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक विश्व स्तरीय इंफास्ट्रक्चर विश्व में सबसे बड़ा क्रिकेट खेल का मैदान।
- 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक होगा। यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।
- यह 400 एकड़ (4,04,685 वर्गमीटर) के सबसे बड़े खेल क्षेत्र में विस्तारित है।
- यह दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
- अभ्यास पिचों के अलावा मैच के लिए पिच तैयार रहेगा।
- दो छोटे पेवेलियन क्षेत्रों के साथ दो अलग-अलग अभ्यास मैदान होंगे।
- खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम ताकि एक के बाद एक मैच एक ही दिन खेले जा सकें।
- दर्शकों और सेवाओं के सुचारु आवागमन के लिए स्टेडियम की परिधि में विभिन्न स्तरों पर दो पोडियम कॉन्कोर्स |
- वृहद पैदल प्रवेश – सुगम प्रवेश और निकासी के लिए रैंप और सीढ़ियाँ होंगी।
- पर्याप्त पाकिंग की जगह होगी।
- 38 वीआईपी कॉर्पोरेट सूट तैयार किया जाएगा।
- एक प्रेसिडेंशियल सुइट बनाया जाएगा।
- 4 आरसीए सूट तैयार किया जाएगा।
- 2000 प्रीमियम कॉर्पोरेट सीटें बनाई जाएँगी।
- 4900 वर्गमीटर का वीआईपी समारोह भोज और भोजन स्थान उपलब्ध होगा।
- ब्रॉडकास्टर्स और कमेंटेटर्स के लिए 445 सीटों की क्षमता।
- मीडिया के लिए 340 बैठने की क्षमता।
- दिव्यांगों के लिए ग्रीन गाइड के अनुसार 280 व्हीलचेयर सीटें।
(इंडिया सीएसआर हिंदी समाचार)