इस अवसर पर मानस त्यागी एवं विद्यालय के समीप निवासी राम लाल गायरी ने फिता काट कर कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया।
हिंदुस्तान ज़िंक अपने संयंत्र के आसपास सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य प्रभावी रूप से करता रहा है। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदपुरा एवं पंचायत तुलसीदासजी की सराय द्वारा आनंदपुरा विद्यालय के हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा किये गये पुनर्निमाण का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसबीयू निदेशक, जिंक स्मेल्टर देबारी मानस त्यागी एवं तुलसीदासजी की सराय स्कूल, प्रधानाध्यापिका सुमन सैनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदपुरा की प्रधानाध्यापिका दुर्गा शर्मा एवं तुलसीदासजी की सराय के सरपंच कन्हैयालाल डांगी ने विद्यालय के पुनर्निमाण और विद्यार्थियों को सीखने के लिये बेहतर माहौल देने हेतु हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर मानस त्यागी एवं विद्यालय के समीप निवासी राम लाल गायरी ने फिता काट कर कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया। राम लाल गायरी ने नवीनीकरण के दौरान स्कूल की कक्षाओं को अपने घर पर आयोजित करने की सुविधा प्रदान की।
आनंदपुरा विद्यालय में वर्तमान में 80 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस विद्यालय के पुनर्निमाण से पूर्व मानसून में पानी टपकने की समस्या थी। विद्यालय और पंचायत के अनुरोध पर विद्यालय में बिजली फिटिंग और पेंट सहित विकास के कार्य हिंदुस्तान ज़िंक के सीएसआर परियोजन अंतर्गत किया गया।