रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार समय-समय पर अपने आसपास के क्षेत्रों के लिए कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत कई तरह के काम करता रहता है।
इसी कड़ी में परियोजना के आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए आई धनराशि से रायबरेली शहर को विकसित किया जाएगा ।
इसके लिए शनिवार को एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक ने जिलाधिकारी को साढ़े बारह लाख रुपए का चेक सौंपा है ।
इसको लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन के अपने मूल लक्ष्य के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास एवं वहां के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार व उनकी बेहतरी के लिए अनेकों कार्य नियमित रूप से करती रहती है।
रायबरेली के नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी द्वारा उठाया गया ये कदम निश्चित रूप से इस कंपनी के सामाजिक कल्याण की अभिनव कार्य-संस्कृति का बड़ा उदाहरण है।